शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र में अवस्थित सागर पोखरा के ओट पर पॉलिथिन में लिपटा एक नवजात शिशु का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई,इससे क्षेत्र के लोगों में ममता के प्रति घृणा जाग गई है।सागर पोखरा पार्क में शाम के समय टहलने वाले लोगों ने सागर पोखरा में एक नवजात बच्ची का पॉलिथीन में लिपटा शव को तैरते देखकर पुलिस को खबर की गई। स्थानीय नगरथाना के पुलिस ने आकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी केअनुसार,नगर थानाअध्यक्ष, मनोज कुमार सिंह ने संवाददाता को बताया कि नवजात बच्ची के शव को देखने से यह पता चलता है कि किसी ने जन्म के बाद बच्ची को पॉलिथीन में बांधकर सागर पोखरा का तट पर लाकर फेंक दिया है,ऐसा यह भी प्रतीत हो रहा है कि नाजायज जन्मे बच्ची को समाज के लोकलाज से छिपाने को लेकर ऐसी कार्रवाई की गई है।इस तरह की घटना इस शहर में कोई नई बात नहीं है,इसके पूर्व में भी कई बार नवजात शिशु को कूड़े के ढेर पर फेंक कर कुत्ते के खाने का नवाला के लिए छोड़ दिया गया था,जिसे पुलिस और स्थानीय लोगों की सहायता से उसको उठाकर अंतिम संस्कार किया गया। आधुनिक युग में भी इस तरह की घटना होना कोई नई बात नहीं है,नई नस्लों में सेक्स के प्रति रुझान बढ़ता जा रहा है, जिसके कारण इस तरह की घटना सामने आ रही है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025