शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
ऐसी कहावत चली आ रही है कि दामाद,ससुराल में एक प्रतिष्ठा का मालिक होता है, मगर कुछ जगह दामाद को ही प्रताड़ित करके,बेटी को छूट दे दी जाती है,कि वह जो चाहे करें,जिससे इसकाअंजाम बुरा होता है। इसी क्रम में, संवाददाता को पता चला है कि साठी थानाअंतर्गत सिंहपुर निवासी,मिथिलेश कुमार ने आरोप लगाया है कि 2 वर्ष पूर्व उसकी शादी साठी थाने के शंभू शाह की पुत्री,गीता देवी के साथ हुई थी। शादी के बाद से दांपत्य जीवन सुखी से चल रहा था,इधर कुछ दिन पूर्व में उसकी पत्नी को किसी से फोन पर बातचीत करते देखा गया,पति के पूछने पर उसने बताया कि मां से बात हो रही है,मगर पति को शक होने पर नंबर डिटेल्स से पता लगाया तो पता चला कि वह झूठ बोल रही है,वह मां से बात नहीं करके वह अपने जीजा से बात करती है,इसी बात को लेकर पति से झगड़ा करके वह अपने पिता के साथ नैहर चलीआई। कुछ दिन के बाद उसने फोन करके अपने पति को कहा कि आप ससुराल आ जाइए मैं आपके साथ सिंहपुर चलने को तैयार हूं,फोन पर इस बात को करके उसका पति अपने ससुराल पत्नी को विदा करने के लिए पहुंच गया,
पति को ससुराल पहुंचने पर पुनःपत्नी से किसी बिंदु पर बहुत लड़ाई झगड़ा हो गया, इसके बाद ससुराल वालों ने मिलजुल कर उसको जलाने का प्रयास किया,जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया, जख्मी होने के कारण इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया भर्ती कराया गया,जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025