शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
जिले से पांच मजदूर कमाने के लिए आंध्र प्रदेश के टेकली में गए थे,पत्थर तोड़ने के दौरान बम ब्लास्ट होने के कारण एक युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, चौतरवा थाना के चौबरीया गांव निवासी,भूषण दास मजदूरी करने के लिए गए थे, जहां पत्थर तोड़ने के लिए बम ब्लास्ट किया जाता है,जिस दौरान ब्लास्ट में भूषण दास की मौत हो गई,जबकि 4 अन्य लोग घायल हो गए हैं। घायलों में विलोट पटेल,धुरूप साहनी, सहित चार लोग शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही चौबरीया गांव के भूषण दास के घर मातमी सन्नाटा छा गया, वही उनकी पत्नी रंभा देवी को का रो रो कर बुरा हाल है। रंभा देवी ने संवाददाता को बताया कि 5 बच्चों में एक बच्चे की शादी हो गई है,जबकि 4 की शादी नहीं हुई है,उनकी शादी कैसे होगी,यह कह कह कर उसका रो रो कर बुरा हाल है। परिजनों एवं ग्रामीणों के द्वारा उसको समझा-बुझाकर शांत कराया जा रहा है,मगर मानने का नाम नहीं ले रही है। इसके परिजन और पूरे गांव में इस घटना को लेकर मातमी सन्नाटा छा गया है दूर-दूर से लोग आकर मिल रहे हैं,साथ ही आश्वासन दे रहे हैं कि जहां तक मदद होगा किया जाएगा।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025