शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया(पश्चिमी चंपारण) बिहार।
स्थानीय सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के 13 कर्जधारकों के विरुद्ध कर्ज नहीं चुकाने के एवज में गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है,जिससे कर्जधारकों में हड़कंप मच गया है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बेतिया के वरीय प्रबंधक, मुन्ना मिश्र ने संवाददाता को बताया कि कर्जधारकों के विरुद्ध अनुमंडल नीलाम पत्र पदाधिकारी सदर के द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। मुफस्सिल थाने के बानुछापर ओ पी,काली बाग ओपी,के साथ नगर के 13 कर्जधारकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। इन लोगों के बीच बैंक का लगभग ₹28 लाख बकाया है, इसमें इलमराम चौक के,हरी कृष्ण कुमार, हरीवाटिका चौक के राकेश कुमार,बसवरिया के शमसुद्दीन मियां,पुरानी गुदरी के राहुल कुमार,हॉस्पिटल रोड के कमरुल होदा,जोड़ा इनार के सोहन प्रसाद,बानुछपर के भूपेंद्र कुमार दुबे,कालीबाग के रूपेश राम एवं अक्लू राम,कोतवाली चौक के चंदन कुमार,बानुछापर के अजय कुमार दुबे,छावनी के कमलेश यादव व कमलनाथ नगर के संतोष गिरी के नाम वारंटीयों में शामिल हैं। इन लोगों के विरुद्ध कर्ज नहीं चुकाने पर नीलाम वाद पत्र दायर हुआ है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025