Tranding

11 सूत्री मांगों को लेकर लोक निर्माण कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपा।

मांगे पूरी ना हुई तो अनिश्चितकालीन धरना होगा।

हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर,उत्तर प्रदेश।

लोक निर्माण विभाग मिनिस्ट्रिरियल एसोसिएशन के क्षेत्रीय अध्यक्ष ओमेन्द्र सिंह सचान की अध्यक्षता में क्षेत्र के पदाधिकारियों ने प्रान्तीय संगठन के आवाहन पर दो दिवसीय मुख्य अभियन्ता कार्यालय में धरना प्रदर्शन व मुख्य अभियन्ता को 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया जिसमें प्रमुख अभियन्ता उ०प्र० लो०नि०वि० व्यवस्थापन (ग) वर्ग लखनऊ अपने पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया मुख्य अभियन्ता को संघ की समस्याओं का निस्तारण हेतु दिनांक 24.02.2023 तक का समय दिया गया और यह भी निर्णय लिया गया! अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो अनिश्चित धरना होगा! दो वर्ष की सेवा के पश्चात् खण्डीय सहायको का समय से स्थाईकरण की कार्यवाही न करना!जनपदों में खण्डीय सहायकों हेतु सरकारी आवासों की संख्या कम होने के कारण उनके आवासों के आवंटन नही हो पा रहे है एवं सहायको के आवासों में अन्य सवर्ग के कर्मचारियों का आवंटन होने के कारण सहायको को कठिनाइयों का सामना करना पडता है।कानपुर देहात व कन्नौज में जनपदीय मिनिस्ट्रिरियल संघ भवन हेतु तुरन्त आंवटन किया जाये । खण्डीय कार्यालयों के सदस्यों के लिये समुचित कम्प्यूटर, बैठने, पेयजल, महिला टॉयलेट की व्यवस्था न होना एवं खण्ड में कन्टीजेंसी का धन उपलब्ध होने के पश्चात भी कार्यालय से सम्बधित कार्यों पर व्यय न करके अन्य मद में खर्च करना!निराधार शिकायतों पर कर्मचारी आचरण नियमावली के अन्तर्गत निहित प्राविधानों के अनुसार बिना जांच किये दण्डात्मक आदेश पारित करना। एवं पूर्व में जारी दण्डात्मक आदेशों को तुरन्त निरस्त किया जाये ।मृतक आश्रित प्रकरणों में अधीक्षण अभियन्ता स्तर से अनावश्यक विलम्ब करना, अनावश्यक साक्षात्कार किये जाने से भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना एवं टाइप टेस्ट उत्तीर्ण करने के पश्चात भी वार्षिक वृद्धि एवं एरियर का ससमय भुगतान न किया जाना ।जनपद इटावा में कार्यरत विजय पाल एवं सिनोद कुमार का अभी तक पदोन्नति न किया जाना ।अधिशासी अभियन्ता / अधीक्षण अभियन्ता / मुख्य अभियन्ता द्वारा पदाधिकारियों से समय समय पर वार्ता नहीं की जाती है जिससे खण्डीय सदस्यों की समस्यायें बढ़ती जा रही है । खण्डीय सहायको की ए. सी.आर. ससमय न भरे जाने के कारण सहायकों के स्थाईकरण, पदोन्नति एवं ए.सी.पी. का लाभ में विल्लम होना। धरने मे प्रीमत कुमार शर्मा क्षेत्रीय महामंत्री अध्यक्ष सुरेश कुमार,स्वदेश पाल गुप्ता प्रवीण पाण्डेय,कटियार,अमित भल्ला,दीपक तोमर,राहुल यादव, सौरभ श्रीवास्तव,व्रजेश शर्मा, हरिओम,संदीप शुक्ला,सुधाकर,देवघर पाण्डेय,सतेन्द्र उमराव,अमित द्विवेदी,पंकज द्विवेदी, दीपक कुमार,आरिफ, दिव्याशु यादव, सुनील कुमार जीतेन्द्र कुमार,अनुजा दीक्षित,पूजा,वीना चौधरी,आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

Karunakar Ram Tripathi
79

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025