शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया(पश्चिमी चंपारण)बिहार।
स्थानीय कालीबाग ओपी क्षेत्र के पश्चिम करगहियां निवासी,गोपी साह के 19 वर्षीय पुत्र,नीरज कुमार पाटीदार के दरवाजे से सब्जी बेचने जा रहा था उसी समय उसके पाटीदार हीरालाल सा ने अपने साथियों के साथ मिलकर पूरी तरह से नीरज कुमार को जख्मी कर दिया इस स्थिति को देखकर उसका छोटा भाई, 17 वर्षीय,नंकू कुमार अपने भाई को बचाने के लिए गया,उसी समय उसके पाटीदार लालसाह अपने सहयोगियों के साथ मिलकर दोनों सब्जी विक्रेता, भाइयों को बुरी तरह से मारपीट कर जख्मी कर दिया,घायल की स्थिति में दोनों भाइयों को जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है,जहां इलाजरत हैं। अस्पताल अधीक्षक,डॉ प्रमोद कुमार तिवारी ने संवाददाता को बताया कि एक भाई नीरज कुमार को माथे पर चोट लगी है,दूसरे भाई ननकू कुमार को चेहरे पर काफी गंभीर चोट आई है,दोनों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है,वहीं अस्पताल नाका प्रभारी श्याम किशोर प्रसाद ने बताया कि दोनों घायलों के फर्द बयान लेकर संबंधित थाने को भेज दी जाएगी।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025