ब्यूरो चीफ़ विनोद विरोधी
गया, बिहार।
जिले के बाराचट्टी स्थित प्राथमिक कन्या विद्यालय में प्रथम शिक्षिका के रूप में रहे 94 वर्षीय शारदा देवी के असामयिक निधन पर इलाके के अनेक लोगों ने शोक जताया है तथा अपूरणीय क्षति बताया है।उल्लेखनीय है कि वर्ष 1966 में नवस्थापित प्राथमिक कन्या विद्यालय में प्रथम शिक्षिका के रूप में योगदान दी थी तथा बाद में गया शहर स्थित इमलिया चक प्राथमिक विद्यालय में से 1999 में सेवानिवृत हुई थी। बीते 2 फरवरी को रात्रि 10 बजे के करीब गया शहर स्थित एपी कॉलोनी मोहल्ले में अवस्थित जनता फ्लैट में उनका निधन हो गया था। वे अपने पीछे चार पुत्रों व तीन पुत्रियों समेत अनेक भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैं। इनके नाम क्रमशः अवधेश मालवीय, मिथिलेश मालवीय, निखिलेश मालवीय, गिरिजेश मालवीय, पुत्री मीणा मालवीय, सुशील मालवीय व सुधा मालवीय हैं। मृतका के पति स्व संतोष कुमार मालवीय उप जिला शिक्षा पदाधिकारी गया से भी सेवानिवृत्त हुए थे ।शोक प्रकट करने वालों में चंद्रभान गुप्ता,शंकर प्रसाद केसरी, रामबृक्ष प्रसाद, कमला प्रसाद गुप्ता समेत अन्य लोग शामिल हैं।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025