मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी रंधावा व प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को लिखा पत्र।
वसीम अकरम
जयपुर, राजस्थान।
कुरैशी समाज को सत्ता व संगठन में प्रतिनिधित्व देने की मांग उठने लगी है। इस संबंध में अब अल कुरैश फाउंडेशन मुखर होकर सामने आया है। मामले को लेकर फाउंडेशन ने कांग्रेस पार्टी पदाधिकारियों को पत्र प्रेषित किया है। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, सीएम अशोक गहलोत एवं पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से अल कुरैश फाउंडेशन (रजि.) के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एवं वरिष्ठ समाजसेवी अब्दुल हमीद कुरैशी ने पत्र लिखकर मांग की है कि कुरैशी समाज को सत्ता व संगठन में प्रतिनिधित्व दिया जाए।
हमीद कुरैशी उर्फ भैया भाई ने कहा-प्रदेश में कांग्रेस सरकार के 4 वर्ष पूरे होने के बाद भी प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी में भी समाज का कोई प्रतिनिधि नहीं है। जयपुर, जोधपुर, सीकर, अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, गंगानगर, हनुमानगढ़, टोंक सहित प्रदेश के सभी जिलों, कस्बा, गांव व ढाणियों में कुरैशी मतदाताओं की अच्छी संख्या है, जो हमेशा कांग्रेस के पक्ष में मतदान करते रहे हैं। हमीद कुरैशी ने कहा कि समाज को प्रतिनिधित्व देकर लोगों की नाराजगी दूर करनी चाहिए।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025