रिपोर्ट: विनोद विरोधी
गया, बिहार।
जिले के सरकारी स्कूलों को प्राइवेट स्कूल की तरह बनाया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने एक बड़ी कार्य योजना पर काम शुरू किया है। इस कार्य योजना के तहत जिला के हर प्रखंड से 2-2 विद्यालय तथा नगर निगम क्षेत्र के 2 विद्यालय इस प्रकार कुल मिलाकर 50 सरकारी स्कूलों का चयन करके, उन्हें मॉडल शिक्षण संस्थान की तरह विकसित किया जा रहा है। मॉडल विद्यालय बनाने का उद्देश्य है कि ड्रॉपआउट रेश्यो में कमी लाया जाएगा, शिक्षा की गुणवत्ता में और तेजी से सुधार लाया जाएगा, ऑनलाइन एजुकेशन को बढ़ावा दिया जाएगा, प्रोजेक्टर बेस्ट स्मार्ट क्लास के माध्यम से बच्चों को और बारीकी से पढ़ाई सुविधा करवाया जाएगा, कंप्यूटर लैब का भी संस्थापन किया जाएगा। इसके साथ-साथ डिजिटल लिटरेटिंग को बढ़ावा दिया जाएगा।
इसके लिए ज़िला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने ज़िला शिक्षा पदाधिकारी को संबंधित विद्यालयों को मॉडल विद्यालय के रूप में युद्ध स्तर पर विकसित करवाने का निर्देश दिए हैं। मॉडल स्कूल में विकसित करने हेतु कुल 6 एक्टिविटी प्लान तैयार किया गया है, जिनमे बाला (BALA) (शिक्षण सहायता के रूप में भवन) द्वारा वॉल पेंटिंग, कंप्यूटर लैब, प्रोजेक्टर बेस्ड स्मार्ट क्लास, अत्यादुनिक लाइब्रेरी, शिक्षकों का प्रशिक्षण और क्षमता का निर्माण एवं परियोजना का मूल्यांकन शामिल हैं।
ज़िला पदाधिकारी ने बताया कि गया जिले के सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने का यह काम शुरू किया गया है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025