शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया(पश्चिमी चंपारण)बिहार।
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के व्यस्तम स्थानों में से एक प्रख्यात एवं प्राचीन,बेतिया का मीना बाजार जो अपने बहुत सारी व्यवस्थाओं के बीच बहुत ही अजीबोगरीब जगह है,जहां एक सुई से लेकर सोना तक आसानी से मिल जाता है,और अगर किसी को शादी विवाह करना हो तो एक ही स्थान पर सारी चीजें मिल जाती हैं,यही इस मीना बाजार की विशेषता है। इस मीना बाजार में बहुत सारी दुकानें अवस्थित हैं, मगर इसमें बहुत लोगों के द्वाराअतिक्रमण करके दुकान बना लिया गया है,जो बिल्कुल गैर कानूनी व नाजायज है। इन्हीं सब कारणों से इस मीनाबाजार के अंदर कई प्रकार की खराबी नजर आती हैं,जिसे दूर करने के लिए नगर निगम प्रशासन तुला हुआ है। इसी क्रम में दुकानों के बनाने के सिलसिले में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई,जिसके कारण पुलिस को स्थिति को नियंत्रण करने के लिए डंडा चलाना पड़ा,दोनों पक्षों के लोगों को पुलिस पहले समझाने बुझाने का काम किया,मगर जब पुलिस से नियंत्रित नहीं हो सका तो पुलिस को आखिरकार डंडा का इस्तेमाल करना पड़ा,जिसे बहुत से लोगों को चोट लगी है,साथ ही दोनों पक्षों के आपस में भिड़ने से भी लड़ाई झगड़ा में भी बहुत लोग घायल हुए हैं। दुकान बनाने के क्रम में दोनों पक्षों में जो मारपीट हुई है,उसका खुलासा पुलिस अभी तक नहीं कर सकी है, आखिर इसके पीछे कौन सा कारण था,जिसके कारण दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए,अब पुलिस अपनी जांच में इसका खुलासा कर पाएगी।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025