शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया(पश्चिमी चंपारण)बिहार।
स्थानीय बेतिया रेलवे स्टेशन पर रक्सौल से दिल्ली जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस के 15 कोच ट्रेन से अलग हो गए,इसका मुख्य कारण यह हुआ कि ट्रेनों को जोड़ने वाली कपलिंग सिस्टम ठीक से नहीं किया गया था, जिसके कारण स्टेशन से ट्रेन खुलने के बाद ट्रेन की15 कोच अलग हो गए,और ट्रेन की 7 बोगी इंजन के साथ आगे निकल गई, कुछ देर के बाद ड्राइवर को जब एहसास हुआ तो उसने गाड़ी रोक दी। इसके 15 कोच ट्रेन से अलग हो गए थे,उस में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया और यात्री परेशान होकर ट्रेन से नीचे उतर गए। 200 मीटर आगे जाते ही इंजन को रोक लिया गया और बोगी को जोड़ दिया गया,इस घटना के बाद लगभग 20 मिनट तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा,सुधार करने के बाद पुनः ट्रेन को दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025