शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया(पश्चिमी चंपारण)बिहार।
जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी,अनिल राय ने मुखिया,पंचायत सचिव,जेई के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई का आदेश दिया है।इस संबंध में संवाददाता को पता चला है कि यह मामला नाला निर्माण में अनियमितता बरतने का है। इस मामले में उन्होंने उप विकास आयुक्त,अनिल कुमार को पत्र भेजा है,लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने बताया कि रामनगर प्रखंड के मठिया निवासी सदाकत अली ने एक परिवाद दायर किया था,इसमें मठिया के वार्ड नंबर 13 में नाला निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाया था,जांच के क्रम में मामला सही पाया गया। मामले को एसडीएम ने इसके लिए पंचायत सचिव, मुखिया,कनीय अभियंता को दोषी बताया है। डीपीजीआरओ ने मामले की सुनवाई के दौरान उप विकासआयुक्त को संबंधित मुखिया,पंचायत सचिव,कनीय अभियंता पर कार्रवाई करने की अनुसंशा करते हुए कार्रवाई का प्रतिवेदन देने की बात बताई है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025