शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया(पश्चिमी चंपारण)बिहार।
नगर के गणपति ज्वेलर्स के प्रोपराइटर,अनिल गुप्ता ने ₹19 लाख की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में स्वर्ण व्यवसाई ने संबंधित थाने में आवेदन देखकर प्राथमिकी दर्ज करवाई है। संबंधित थानाअध्यक्ष ने संवाददाता को बताया कि पीड़ित,नगर के वार्ड नंबर 3 निवासी,गणपति ज्वेलर्स के संचालक,अनिल कुमार का कहना है कि 10 जनवरी 2023 को उनके मोबाइल पर एक फोन आया,फोन करने वाले ने अपने को कल्याण ज्वेलर्स का निर्देशक बताकर डीलरशिप देने की बात कही,जिसके बाद स्वर्ण व्यवसाई ने तथाकथित कल्याण ज्वेलर्स की निर्देशक के बीच वार्ता हुई। स्वर्ण व्यवसाई ने बताया कि फोन पर हुई बातचीत होने पर उसके द्वारा 10 जनवरी से लेकर 23 जनवरी के बीच कई किश्तों में 19 लाख रुपए का भुगतान बताए गए बैंक खाता में किया। कल्याण ज्वेलर्स ने जिस फोन नंबर से स्वर्ण व्यवसाई को ठगने का काम किया है उसका नंबर 89 61367247 था,तथा जिस बैंक खाता में स्वर्ण व्यवसाई से राशि ली गई है,उसका बैंक खाता संख्या 38 690001756027 है
जब स्वर्ण व्यवसाई के द्वारा 24 जनवरी को फोन की गई तो तथाकथित कल्याण ज्वेलर्स के निदेशक ने फोन बंद कर दिया। इस मामले में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। ओपी प्रभारी ने संवाददाता को बताया कि स्वर्ण व्यवसाई,अनिल गुप्ता के आवेदन पर मोबाइल धारक व खाताधारक को मुख्य अभियुक्त बनाया गया है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025