हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर,उत्तर प्रदेश।
दलित शोषण मुक्ति मंच के पदाधिकारियो ने राष्ट्रपति महोदया को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कानपुर नगर को दिया!संगठन के प्रदेश संयोजक गोविन्द नारायण ने बताया कि मेडिकल छात्र शैलेन्द्र संखवार फिरोजाबाद जिले के स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय के प्रथम वर्ष के 21 वर्षीय छात्र था जो 03 दिसंबर 2022 को अपने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी l छात्र की आत्महत्या पर मृतक शैलेंद्र कुमार के परिवार ने आरोप लगाया था कि छात्र के दलित जाति के होने के कारण उसको प्रताड़ित किया जाता था l यह कॉलेज राज्य सरकार, उत्तर प्रदेश के अधीन एक स्वायत्त संस्थान हैं l छात्र के पिता उदय सिंह संखवार चूड़ी बनाने का काम करते है, उदय सिंह संखवार ने कहा उनका बेटा कॉलेज में होने वाली अनियमितताओं और बुनियादी सुविधाओं की कमी के खिलाफ आवाज उठाता था, जिसके कारण कालेज प्रशासन उसे परीक्षा में फेल करने और सस्पेंड करने की धमकी देते थे, उनके बेटे को फिजियोलॉजी की परीक्षा में भी शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई थी l
कि सभी पांचों दोषियों पर एससी/एसटी एक्ट की धारा की भी रिपोर्ट बढ़ाते हुये शीघ्र से शीघ्र दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेजें ज्ञापन चमन खन्ना, एड0 आनन्द गौतम, शिवकुमार, हरीशंकर वर्मा, उमाकान्त, एड0 जय प्रकाश, एड0 दिनेश राम, एड0 ब्रजेश कुमार, सुमित बाल्मीकि आदि लोग रहे!
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025