हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर,उत्तर प्रदेश।
बुज़ुर्गाने दीन (औलिया) अल्लाह पाक के नेक और महबूब बन्दे हैं | दिन रात उसी की इबादत में लगे रहते हैं | कुरान पाक मे कहा गया कि अल्लाह के वालियों को न कोई डर है न किसी चीज़ का गम | वह सिर्फ अल्लाह से डरते हैं इसी लिए वः किसी से नहीं डरते | जो एक (खुदा) से डरता है वह हर एक से नहीं डरता | उक्त विचार नियर जिन्नातों वाली मस्जिद जाजमऊ में आल इंडिया गरीब नवाज़ कौन्सिल के तत्वाधान में आयोजित जश्ने गरीब नवाज़ के 18 वें जलसे को संबोधित करते हुए कौन्सिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मो.हाशिम अशरफी इमाम ईदगाह गद्दियाना ने व्यक्त किये | अवसर पर प्रमुख रूप से मौलाना हाशिम अशरफी, अरशद कादरी, सद्दाम मंसूरी,मुमताज़अहमद,आज़ाद,अफसर,ज़ीशान अहमद,शीबू शाह,निशात खान,आमिर आदि उपस्थित थे
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025